Hyundai ने लांच किए Santro के CNG वेरिएंट्स, कम दाम के साथ धमाकेदार फीचर्स
Hyundai ने अपनी लोकप्रिय कार Santro के दो CNG वेरियंट्स लांच किए। दोनों वेरियंट्स कंपनी के मौजूदा Magna CNG वेरियंट पर आधारित हैं। Hyundai की Santro भारत में कम बजट में काफी पसंद की जाती है। दाम की बात करें तो Magna Executive CNG वेरियंट की कीमत 5.87 लाख रुपए है।
वहीं Sportz Executive CNG वेरियंट की कीमत 6 लाख रुपए है। कंपनी ने अपना सैंट्रो स्पोर्ट्ज CNG वेरियंट बंद कर दिया है। सैंट्रो के CNG वेरियंट्स की भारत में Tata Tiago, Maruti Suzuki Wagon R और Celerio से होगी।
ह्यूंदै सैंट्रो CNG में 1.1 लीटर फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 69bhp पावर और 99Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। CNG पर रन करने पर यह 60bhp पावर और 85Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार के CNG वेरियंट्स 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
अन्य फीचर्स की बात करें तो 2 DIN ऑडियो सिस्टम के साथ दो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में रूफ माउंटेड एंटीना, मैन्युअल AC और स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो एंड ब्लूटूथ कंट्रोल दिया गया है। स्पोर्ट्ज CNG वेरियंट में टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल ORVMs, इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स जैसे बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं।