गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. (Hero Moto corp increased rates of vida v1 pro
Written By
Last Modified: रविवार, 4 जून 2023 (11:52 IST)

सब्सिडी घटने महंगा हुआ ई-स्कूटर, जानिए हीरो मोटोकॉर्प ने कितने बढ़ाए विडा वी1 प्रो के दाम

सब्सिडी घटने महंगा हुआ ई-स्कूटर, जानिए हीरो मोटोकॉर्प ने कितने बढ़ाए विडा वी1 प्रो के दाम - (Hero Moto corp increased rates of vida v1 pro
e-scooter : देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Moto corp) ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटने के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो (vida v1 pro) की कीमत में करीब 6,000 रुपए की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि एक जून से लागू हो गई है। पहले ही कई इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक मॉडलों के दाम बढ़ा चुकी हैं।
 
कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो अब फेम-दो सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर सहित 1,45,900 रुपए में उपलब्ध होगा। पहले के दाम से करीब 6,000 रुपए की वृद्धि है।
 
कंपनी के एक डीलर ने कहा कि फेम-दो के तहत एक जून से सब्सिडी में कटौती का ज्यादातर बोझ कंपनी ने खुद वहन किया और ग्राहकों पर इसका काफी सीमित भार डाला है।
 
भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अधिकतम सब्सिडी सीमा को (कारखाना मूल्य) 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। उद्योग के सूत्रों के अनुसार, फेम-दो में संशोधन के बाद सब्सिडी में लगभग 32,000 रुपए प्रति इकाई की कमी आई है।
 
टीवीएस मोटर ने कहा है कि फेम-दो योजना में संशोधन के बाद उसने अपने मॉडल आईक्यूब का दाम संस्करणों के आधार पर 17,000 से 22,000 रुपये बढ़ाया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बालासोर रेल हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, डाउन मेन लाइन बहाल (Live)