रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. FASTag To Be A Thing Of Past? Gadkari Says Cameras To Read Number Plate & Deduct Toll
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2022 (21:52 IST)

National Highways: 'नो टोल प्लाजा, नो FASTag, नितिन गडकरी ने बताया कैसे कटेगा पैसा

National Highways: 'नो टोल प्लाजा, नो FASTag, नितिन गडकरी ने बताया कैसे कटेगा पैसा - FASTag To Be A Thing Of Past? Gadkari Says Cameras To Read Number Plate & Deduct Toll
नई दिल्ली। फास्टटैग (FASTag) का उपयोग करने वालों के लिए खुशखबर है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया है कि अब टोल टैक्स (toll tax) का भुगतान नहीं करना होगा, सीधा आपके खाते से अमाउंट कटेगी।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि '2019 में, हमने एक नियम बनाया कि कारें कंपनी-फिटेड नंबर प्लेट (Number Plates) के साथ आएंगी। इसलिए बीते 4 साल में जो वाहन आए हैं उन पर अलग-अलग नंबर प्लेट हैं।
 
उन्होंने कहा कि अब टोल प्लाजा (Toll plaza) को हटाने और कैमरे लगाने की योजना है, जो इन नंबर प्लेट को पढ़ेंगे और सीधे बैंक खाते से टोल काट लिया जाएगा। हम इस योजना का पायलट भी कर रहे हैं। 
बताई एक परेशानी : गडकरी ने कहा क हालांकि एक परेशानी है कि कानून के तहत टोल प्लाजा को छोड़ देने वाले और टोल भुगतान न करने वाले वाहन मालिक को सजा देने का कोई प्रावधान (Provision) नहीं है। हमें उस प्रावधान को कानून (Law) के दायरे में लाने की आवश्यकता है। 
 
हम उन कारों के लिए एक प्रावधान ला सकते हैं जिनमें ये नंबर प्लेट नहीं हैं, उन्हें एक तय वक्त के भीतर नंबर प्लेट लगाने के लिए कहा जाएगा। हमें इसके लिए एक विधेयक (Bill) लाना होगा।
ये भी पढ़ें
AAP ने बुलाई विधायक दल की बैठक, केजरीवाल को 'ऑपरेशन लोटस' का खतरा?