• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Video : Motorist Slaps Woman Toll Plaza Employee When Asked to Pay Tax in MPs Rajgarh
Written By
Last Updated : रविवार, 21 अगस्त 2022 (22:43 IST)

MP Toll Plaza Video : कागजात मांगे तो गाड़ी वाले ने महिला टोल कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़; VIDEO

MP Toll Plaza Video : कागजात मांगे तो गाड़ी वाले ने महिला टोल कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़; VIDEO - Video : Motorist Slaps Woman Toll Plaza Employee When Asked to Pay Tax in MPs Rajgarh
राजगढ़। राजगढ़ जिले में रोड टैक्स देने को लेकर हुए विवाद में टोल प्लाजा पर काम करने वाली एक महिला को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में एक वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
यह घटना शनिवार दोपहर ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के राजगढ़-भोपाल मार्ग पर टोल प्लाजा पर हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ब्यावरा देहात थाने के प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि जरकाड़िया खेड़ी गांव के रहने वाले राजकुमार गुर्जर ने टोल प्लाजा पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि उसने स्थानीय रहवासी होने के कारण रोड टैक्स में छूट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाने को कहा था।
 
अधिकारी ने कहा कि गुर्जर के वाहन पर इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान प्रणाली-फास्टैग नहीं लगा था। गुर्जर ने महिला कर्मचारी से कहा कि वह स्थानीय ग्रामीण है, जिसकी पुष्टि करने के लिए उनसे आधार कार्ड मांगा गया था।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने फरार गुर्जर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें
बॉर्डर पर सीमा समझौते का उल्लंघन कर रहा है चीन, विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक