1 जून से महंगा होगा गाड़ी खरीदना, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी से लगेगा झटका
अगर आप बाइक, स्कूटर या कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसे 31 मई तक इसे अमल में ले आए क्योंकि 1 जून से गाड़ी खरीदना महंगा होने वाला है।
इस बार इंश्योरेंस करने वाली कंपनियों के कारण गाड़ी खरीदना महंगा होने वाला है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम में बढ़ोतरी कर दी है।
इस कारण से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर को खरीदना महंगा हो जाएगा। इंश्योरेंस की नई कीमतें 1 जून से लागू हो रही हैं। 1 जून या उसके बाद आप नई टू-व्हीलर खरीदते हैं तब उसके थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 17% अधिक महंगा होगा। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम के बढ़ने से वाहन की अंतिम कीमत में बढ़ोतरी होगी।