गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. came to indore on muscle if there was no money then he was caught
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (00:24 IST)

भोपाली चोर ने वकील की फीस के लिए चुराई बाइक

Lawyer
इंदौर। पुलिस ने भोपाल के एक वाहन चोर को पकड़ा है। इंदौर में एक चोरी के प्रकरण में वह इंदौर पेशी पर आया था। यहां वकील को देने के लिए रुपए नहीं थे। 
 
इसके चलते बाइक चुरा ली। लेकिन वाहन चेकिंग में वह पकड़ा गया। उससे दो बाइक जब्त की गई है। इन्हें वह इंदौर में कबाड़ी को बेचकर वकील की फीस देने वाला था।
 
पुलिस के मुताबिक चोर का नाम धर्मेन्द्र (42) पुत्र लक्ष्मीनारायण नामदेव है। वह भोपाल के पास मंडीदीप इलाके का रहने वाला है। आरोपी से पुलिस ने तीन गाड़ियां बरामद की है। वह एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
ये भी पढ़ें
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई आज, क्या हटेगी नंदी के सामने की दीवार?