• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The last rites of the martyr who lost his life in Ladakh will be held in the village of Maharashtra itself
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 मई 2022 (23:38 IST)

महाराष्ट्र के गांव में ही होगा लद्दाख में जान गंवाने वाले शहीद का अंतिम संस्कार

Indian soldier
कोल्हापुर। लद्दाख में एक हादसे में महाराष्ट्र के 7 जवानों की मौत हो गई और 2 जवान शहीद हो गए। इनमें गढ़िंगलाज तालुका के बसरगे गांव के पुत्र प्रशांत जाधव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।

लद्दाख में हुए इन हादसों में महाराष्ट्र के 2 जवानों में से एक बसार्गे के प्रशांत जाधव की मौत से पूरा जिला शोक में है। ग्राम पंचायत प्रशांत जाधव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही है। जाधव के परिवार के अब तक 9 सदस्य भारतीय सेना में सेवारत थे।

शहीद प्रशांत जाधव कुछ दिन पहले अवकाश पूरा कर सेवा में लौटे थे। जवान प्रशांत जाधव के निधन से ग्रामीणों में गहरा सदमा पहुंचा है। ग्रामीण बालेश नाइक और गणपत थोराट ने जानकारी दी है कि अंतिम संस्कार गांव में ही जय सिंह घाटगे हाईस्कूल के मैदान में किया जाएगा।