बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW Motorrad introduces new version of G310 R and G310 GS in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (16:18 IST)

BMW Motorrad ने भारत में पेश किया G310 R और G310 GS का नया संस्‍करण

BMW Motorrad ने भारत में पेश किया G310 R और G310 GS का नया संस्‍करण - BMW Motorrad introduces new version of G310 R and G310 GS in India
नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्लू मोटररैड (BMW Motorrad) ने गुरुवार को भारत में जी 310 आर और जी 310 जीएस बाइक का नया संस्करण पेश किया। कंपनी ने एक बयान में बताया कि जी 310 आर और जी 310 जीएस की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 2.45 लाख रुपए और 2.85 लाख रुपए है।

कंपनी ने कहा कि 313 सीसी की इन बाइकों को बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने जर्मनी के म्यूनिख में विकसित किया है। इन्हें भारत में साझेदार कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी भारत स्टेज-छह मानक के अनुसार होसुर में स्थानीय स्तर पर बनाती है।

बीएमडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष (भारत) विक्रम पावह ने कहा, विश्व स्तर पर बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने तेजी से बढ़ते 500 सीसी से कम वाले खंड में बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के साथ अपने लिए एक अलग स्थिति बनाई है।(भाषा)