गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW F 750 GS and F 850 GS motorcycles launched in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (12:30 IST)

धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुई बीएमडब्ल्यू एफ750 जीएस और एफ850 जीएस

धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुई बीएमडब्ल्यू एफ750 जीएस और एफ850 जीएस - BMW F 750 GS and F 850 GS motorcycles launched in India
नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू समूह की मोटरसाइकल शाखा बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने शुक्रवार को देश में 2 नई बाइक एफ750 जीएस और एफ850 जीएस पेश की। इनकी शोरूम कीमत 11.95 लाख से 14.4 लाख रुपए के बीच है।
 
बीएमडब्ल्यू मोटररैड, लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू समूह की प्रीमियम मोटरसाइकल शाखा है। बीएमडब्ल्यू मोटररैड इंडिया ने बयान में कहा कि ये दोनों मॉडल पूरी तरह बाहर तैयार (सीबीयू) किए गए हैं और इन्हें शुक्रवार से बीएमडब्ल्यू मोटररैड डीलरों के पास बुक किया जा सकता है।
 
जी750 जीसएस के 3 संस्करण है जिनकी कीमत 11.95 लाख से 13.40 लाख रुपए है। इसी प्रकार बीएमडब्ल्यू एफ850 जीएस के भी 3 संस्करण हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 12.95 से 14.4 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने कहा कि दोनों मॉडल में 2 सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसकी क्षमता 853सीसी है।