सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. 2018 tvs star city plus launched at rs 52907
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (09:53 IST)

लांच हुई नई टीवीएस स्टार सिटी प्लस, कमाल के हैं फीचर्स, 86 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

लांच हुई नई टीवीएस स्टार सिटी प्लस, कमाल के हैं फीचर्स, 86 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज - 2018 tvs star city plus launched at rs 52907
टीवीएस मोटर कंपनी ने त्योहारी मौसम को देखते हुए स्टार सिटी प्लस का नया मॉडल लांच किया है। इसकी कीमत 52,907 रुपए है। एक नजर बाइक के फीचर्स पर-
* 110 सीसी इंजन वाली स्टार सिटी प्लस में डुअल टोन दर्पण तथा सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग प्रौद्योगिकी (एसबीटी) दिया गया है। सीबीटी के तहत ऐसी संयुक्त ब्रेकिंग प्रणाली दी गई है जिसमें फ्रंट एवं रियर ब्रेक दोनों एकसाथ सक्रिय हो जाता है। टीवीएस मोटर 110 सीसी श्रेणी में यह प्रौद्योगिकी देने वाली अकेली कंपनी है।
* टीवीएस ने स्टार सिटी प्लस को सितंबर 2017 में अपडेट किया गया था।
* बाइक में मैकेनिकली बदलाव नहीं किया गया है।
* बाइक में टीवीएस का ईकोथ्रस्ट इंजन दिया गया है, जो 8.4hp की पावर और 8.7Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
* कंपनी का दावा है कि यह बाइक 86 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी।
ये भी पढ़ें
कंगाली की कगार पर पाकिस्तान, बांध के लिए मांग रहा है चंदा, सेना और जज दे रहे हैं साथ