लांच हुई नई टीवीएस स्टार सिटी प्लस, कमाल के हैं फीचर्स, 86 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज
टीवीएस मोटर कंपनी ने त्योहारी मौसम को देखते हुए स्टार सिटी प्लस का नया मॉडल लांच किया है। इसकी कीमत 52,907 रुपए है। एक नजर बाइक के फीचर्स पर-
* 110 सीसी इंजन वाली स्टार सिटी प्लस में डुअल टोन दर्पण तथा सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग प्रौद्योगिकी (एसबीटी) दिया गया है। सीबीटी के तहत ऐसी संयुक्त ब्रेकिंग प्रणाली दी गई है जिसमें फ्रंट एवं रियर ब्रेक दोनों एकसाथ सक्रिय हो जाता है। टीवीएस मोटर 110 सीसी श्रेणी में यह प्रौद्योगिकी देने वाली अकेली कंपनी है।
* टीवीएस ने स्टार सिटी प्लस को सितंबर 2017 में अपडेट किया गया था।
* बाइक में मैकेनिकली बदलाव नहीं किया गया है।
* बाइक में टीवीएस का ईकोथ्रस्ट इंजन दिया गया है, जो 8.4hp की पावर और 8.7Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
* कंपनी का दावा है कि यह बाइक 86 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी।