मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. TVS Apache
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (15:38 IST)

इन फीचर्स के साथ आ रही है TVS Apache RR 310, ये रहेगी कीमत

इन फीचर्स के साथ आ रही है TVS Apache RR 310, ये रहेगी कीमत - TVS Apache
TVS Apache RR 310 का बाइक लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। युवाओं के एक्साइमेंट को बढ़ाते हुए कंपनी ने इसका फर्स्ट लुक भी जारी किया है। इसके अलावा कंपनी ने TVS Apache RR 310 की वेबसाइट भी लांच कर दी है। टीजर के मुताबिक बाइक एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि बाइक रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ आएगी। Apache RR 310 में कुछ आकर्षक फीचर्स जैसे ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ डुअल डिस्क ब्रेक, पूरी तरह से डिजिटल कॉकपिट, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और LED टेल लैम्प मौजूद रहेंगे।
 
कीमत की बात की जाए तो ग्राहकों के लिए इस प्राइस सेगमेंट में ये किफायती फुल-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक होगी। खबरों के अनुसार इस बाइक की कीमत करीब 1.8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रह सकती है। ये बाइक 313CC, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आएगी। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। यही इंजन BMW G310R में भी दिया गया है।
 
इस बाइक के फ्रंट में 300mm और रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। इसके साथ अतिरिक्त सुरक्षा के लिए ABS भी मौजूद होगा। इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RR 310 का मुकाबला KTM RC 390, Benelli 302R और कुछ हद तक Kawasaki Ninja 300 से रहेगा। अब देखना यह है कि यह बाइक युवाओं के बीच कितना धमाल मचा पाती है।
ये भी पढ़ें
गुजरात की इन पांच सीटों पर दिखेगा कांटे का मुकाबला