मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. maruti suzuki launches crossover celeriox at rs 4- 57 lakh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (14:55 IST)

स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुई सिलेरियो एक्स

स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुई सिलेरियो एक्स - maruti suzuki launches crossover celeriox at rs 4- 57 lakh
मारुति सुजुकी ने सिलेरियो एक्स हैचबैक को लांच किया है। इस कार का लुक स्पोर्टी है। कार की स्टाइल और लुक की बात करे तो यह क्रॉसओवर की तरह है। इसकी कीमत 4.57 लाख से 5.42 लाख रुपए तक रखी गई है। इस नई अपडेटेड सिलेरियो के लुक्स बोल्ड हैं और इसमें रेग्युलर मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ अवेलेबल होगी। इसके चार वैरियंट्स VXI, VXI (O), ZXI और ZXI (O) हैं, जो वैरियंट्स मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ऑप्शंस के साथ मिलेंगे। 
 
मारुति सुजुकी ने कार के इंजन में बदलाव नहीं किया है। इसमें भी 998 सीसी का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन बरकरार रखा गया है। यह इंजन 67 बीएचपी पावर और 90 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। सिलेरियो के नए मॉडल के अप फ्रंट की बात करें तो यह काफी बोल्ड है और इसमें ब्लैक एलिमेंट का काफी इस्तेमाल किया गया है। 
सिलेरियो एक्स में प्लास्टिक क्लैडिंग भी दी गई है। इस कार में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और एयर डैम दिया गया है। बम्पर नया है। फॉगलैम्प्स को बड़ा किया गया है। पीछे के हिस्से को देखें तो इसमें रियर बम्पर को री-डिजाइन किया गया है। कार के कैबिन को ऑल ब्लैक थीम पर बनाया गया है। सीट कवर्स काले रंग के हैं और इनमें नारंगी रंग का भी इस्तेमाल है। सुरक्षा के लिहाज से देखें तो ड्राइवर साइड एयरबैग और ड्राइवर सीटबेल्ट को सभी वैरियंट्स में दिया गया है। पैसेंजर एयरबैग और एबीएस फीचर्स को ऑप्शन के तौर पर ही ऑफर किया जा रहा है।