गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW K 1600 B Launched In India; Priced At 29 Lakh
Written By
Last Updated : रविवार, 26 नवंबर 2017 (18:03 IST)

बीएमडब्ल्यू की दो धांसू बाइक्स, ये हैं फीचर्स

BMW 1600
जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने इंडिया बाइक वीक 2017 के दौरान भारत में अपनी दो नई बाइक्स को लांच कर दिया है। बीएमडब्ल्यू K 1600 B और R nineT racer है जिसमें बीएमडब्ल्यू K 1600 B एक फुली फेयर्ड बैगर मोटरसाइकल है, जबकि R nineT racer आर नाइन टी स्ट्रीट बाइक का डाउन वर्जन है। 
 
बीएमडब्ल्यू K 1600 B को भारत में 29 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया गया है जबकि बीएमडब्ल्यू R nineT racer की एक्स शोरूम कीमत 17.30 लाख रुपए है।  कंपनी ने इसमें 1649सीसी का 6 सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 160 हॉर्सपावर की ताकत और 175 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 
इस बाइक के ट्रांसमिशन सिस्टम में क्विकशिफ्टर के साथ ही रिवर्स गियर भी दिया गया है। BMW R nineT racer बाइक में 1170 सीसी का एयर कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है और इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है। यह इंजन अधिकतम 110 हॉर्सपावर की ताकत और 116 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये भी पढ़ें
व्यापमं घोटाला : सीबीआई की 200 से अधिक मेडिकल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग