हर नौ सेकंड में बिकता है एक होंडा एक्टिवा
नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) हर नौंवें सेकेंड में एक एक्टिवा स्कूटर बेच रही है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि पिछले सात महीने में उसने 20 लाख से अधिक एक्टिवा बेचे हैं और अभी हर नौवें सेकेंड में एक एक्टिवा बिक रहा है।
होंडा एक्टिवा चालू वित्त वर्ष के महज सात महीने में 20 लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा पार करने वाला 'भारतीय दुपहिया वाहन उद्योग की एक मात्र ब्रांड' बन गया है, वहीं हर नौवें सेकंड देश का एक नया परिवार अपना पसंदीदा एक्टिवा स्कूटर खरीद रहा है। कंपनी ने वर्ष 2001 में इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच किया था और उस समय सात वर्ष में उसने 20 लाख स्कूटर बेचे थे। उसने कहा कि एक्टिवा की लोकप्रियता का आलम यह है अभी यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला दुपहिया वाहन बन गया है। (वार्ता)