• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. 2018 Hyundai Verna Anniversary Edition launch price Rs 11.7 lakhs
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (15:35 IST)

Hyundai ने इन खास फीचर्स के साथ लांच किया Verna का एनिवर्सरी एडिशन, कीमत 11.69 लाख रुपए

Hyundai ने इन खास फीचर्स के साथ लांच किया Verna का एनिवर्सरी एडिशन, कीमत 11.69 लाख रुपए - 2018 Hyundai Verna Anniversary Edition launch price Rs 11.7 lakhs
मोटर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी मध्यम आकार की सेडान कार Verna का 'एनिवर्सरी एडिशन' पेश किया। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपए से 13.03 लाख रुपए के बीच है। एक नजर कार के खास फीचर्स पर-
 
- यह मॉडल सिंगल ट्रिम एसएक्स (ओ) पर आधारित है। इसके पेट्रोल तथा डीजल इंजन मॉडल में ऑटोमैटिक एवं मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मौजूद होंगे।
 
- कार में वायरलैस फोन चार्जिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेटें, रियर स्पॉइलर समेत अन्य फीचर्स है।
 
- जब पिछले साल कंपनी ने इसे पेश किया था तब नई वरना में 1.6 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया था। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प उपलब्ध हैं।
 
- कंपनी अब तक इसकी 3.17 लाख इकाइयां बेच चुकी है। वैश्विक स्तर पर कंपनी ने इसकी कुल 88 लाख इकाइयां बेची हैं।
 
- बाजार में इस कार का मुकाबला होंडा सिटी और मारुति सियाज से होगा।
- Verna का यह संस्करण उसकी 5वीं पीढ़ी का है जिसे नए के2 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके विकास पर 1,040 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
 
- कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाई के कू ने कहा कि अगली पीढ़ी की Verna को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट