गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Royal Enfield Classic 350
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अगस्त 2018 (14:49 IST)

Royal Enfield की क्लासिक 350 बुलैट का नया ABS एडिशन लॉन्च, कीमत 1,58,861 रुपए, जानिए क्या हुए हैं बदलाव

Royal Enfield  की क्लासिक 350 बुलैट का नया ABS एडिशन लॉन्च, कीमत 1,58,861 रुपए, जानिए क्या हुए हैं बदलाव - Royal Enfield Classic 350
रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक सिग्नल्स 350 मोटरसाइकल लांच कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी है।  Royal Enfield Classic 350 में एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रैंकिंग सिस्टम बतौर स्टैंडर्ड फीचर दिया गया है। यह रॉयल एनफील्ड की पहली ऐसी बाइक है, जिसमें यह फीचर दिया गया है। यह बाइक दो रंगों में अवेलेबल होगी। ये रंग Airborne Blue और Storm Rider Sand हैं। कंपनी ने इनके लिए 40 से ज्यादा एसेसरीज का संग्रह तैयार किया है। इनमें स्टील का इंजन गार्ड भी शामिल है।
 
Royal Enfield Classic 350 के इस वर्जन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस मॉडल को कंपनी की वेबसाइट पर एक्सक्लूसिवली बेचा जाएगा। इसकी बुकिंग ओपन हो चुकी है।
 
नए सिग्नल्स एडिशन मॉडल में हैडलैंप, क्रैंककेस कवर, एग्जॉस्ट मफलर, हैंडलबार पर क्रोम जैसे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। यह बाइक सिंगल सीट वर्जन में अवेलेबल है। सीट को डार्क ब्राउन शेड से तैयार किया गया है।
 
इसके फ्यूल टैंक पर यूनिक स्टेंसिल्ड नंबरिंग है, जो हर मॉडल में अलग होगी। मैकेनिकली, मोटरसाइकल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Royal Enfield Classic 350 Signals Edition में सेम 346 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5250 आरपीएम पर 19 बीचएपी का पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। 
 
मोटर को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। संस्पेंशन के लिए इसमें 35 एमएम फ्रंट टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और गैस चार्ज्ड twin शॉर्क अब्जॉर्बर्स हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट और रियर व्‍हील में सिंगल डिस्क ब्रेक हैं।
ये भी पढ़ें
कीमतों में घटबढ़ से सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली