शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. audi business expansion 20 new models in different countries in the end of 2025 check details
Last Updated : मंगलवार, 19 मार्च 2024 (18:40 IST)

Audi का बड़ा प्लान, 2025 के अंत तक लॉन्च होंगे 20 नए मॉडल्स

41 अरब यूरो का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया

Audi का बड़ा प्लान, 2025 के अंत तक लॉन्च होंगे 20 नए मॉडल्स - audi business expansion 20 new models in different countries in the end of 2025 check details
इंगलस्टाड (जर्मनी)। जर्मनी की वाहन विनिर्माता ऑडी (Audi) ने 2025 के अंत तक विभिन्न बाजारों में 20 से अधिक नए मॉडल (models) पेश करने की योजना बनाई है। ऑडी एजी (Audi AG) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) गरनॉट डॉलनर ने मंगलवार को कहा कि कंपनी 2027 तक सभी प्रमुख खंडों का विद्युतीकरण करने की भी योजना बना रही है।

 
41 अरब यूरो का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया : वाहन विनिर्माता कंपनी ने 2024-2028 के बीच की अवधि के लिए 41 अरब यूरो का पूंजीगत व्यय भी निर्धारित किया है। ऑडी एजी आईसीई (आंतरिक दहन इंजन), पीएचईवी (प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन) और अन्य खंडों के विकास में 11.5 अरब यूरो और बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) और डिजिटलीकरण के लिए 29.5 अरब यूरो का निवेश करेगी।

 
ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन एक व्यापक उत्पाद पहल की शुरुआत : डॉलनर ने कहा कि ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन एक व्यापक उत्पाद पहल की शुरुआत है जिसका उपयोग हम आने वाले वर्षों में अपने पोर्टफोलियो को फिर से जीवंत करने के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि हम 2024 और 2025 में 20 से अधिक नए मॉडल की योजना बना रहे हैं जिसमें 2024 की गर्मियों में ए6 ई-ट्रॉन की प्रस्तुति और वर्ष की दूसरी छमाही में नए प्रीमियम प्लेटफॉर्म कम्बशन (पीपीसी) पर पहले मॉडल के रूप में ए5 और क्यू5 की नई पीढ़ी शामिल है।

 
नए उत्पादों को सड़क पर लाने की योजना : सीईओ ने कहा कि समूह खुद को आर्थिक, तकनीकी और रणनीतिक रूप से भविष्य के लिए तैयार कर रहा है और एक-एक करके नए उत्पादों को सड़क पर लाने की योजना बना रहा है। डॉलनर ने कहा कि हालिया सार्वजनिक चर्चा के बावजूद इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को लेकर कोई संदेह नहीं है। ऑडी ने पिछले साल (2023 में) 1.78 लाख इलेक्ट्रिक वाहन इकाइयां वितरित कीं, जो 2022 की तुलना में 51 प्रतिशत ज्यादा हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हनुमान चालीसा विवाद: व्यापारी पर हुए हमले के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन