गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. 2023 Kia Seltos records over 31,716 bookings in one month
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 अगस्त 2023 (17:05 IST)

Kia Seltos के नए वैरिएंट ने किया धमाका, बुकिंग में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Kia Seltos facelift unveiled in India
Kia Seltos  new record : किआ (Kia) के प्रमुख एसयूवी मॉडल सेल्टोस (Seltos) के हाल ही में पेश नए वैरिएंट की एक महीने में 31,716 बुकिंग मिली हैं। कंपनी ने नई सेल्टोस की बुकिंग 14 जुलाई, 2023 को शुरू की थी।

इस मॉडल की शोरूम कीमत 10.89 लाख से 19.99 लाख रुपए है। किआ इंडिया ने बयान में कहा कि लगभग 55 प्रतिशत बुकिंग महंगे मॉडल (एचटीएक्स और उससे ऊपर) के लिए है।
Kia Seltos facelift unveiled in India
Kia Seltos facelift unveiled in India
कंपनी ने कहा कि भारत में 2019 में आने के बाद से कुल मिलाकर लगभग पांच लाख सेल्टोस की बिक्री हो चुकी है। किआ को भारत में स्थापित करने का श्रेय सेल्टोस को ही जाता है।
 
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईटो) ताए-जिन पार्क ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि नई सेल्टोस आने वाले समय में सफलता की नई कहानी लिखेगी और इस खंड में बड़ा विस्तार करेगी। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Mahindra Thar.E : गदर मचाने आ रहा है महिन्द्रा थार का इलेक्ट्रिक वर्जन, जिम्नी के उड़े होश, देखें Video