गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Kia's new Seltos got a record 13,424 bookings on the first day
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 जुलाई 2023 (14:53 IST)

Kia की नई Seltos को पहले दिन मिली जबर्दस्त सफलता, हुई रिकॉर्ड 13,424 गाड़ियों की बुकिंग

Kia Seltos facelift unveiled in India
नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता किआ (Kia) इंडिया के एसयूवी मॉडल सेल्टोस (Seltos) (Seltos) के नए संस्करण की बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन रिकॉर्ड 13,424 बुकिंग मिलीं। किआ (Kia) इंडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इनमें से 1,973 बुकिंग के-कोड के जरिए की गईं। यह सेल्टोस (Seltos) के मौजूदा ग्राहकों को उच्च प्राथमिकता वाली आपूर्ति की पहुंच देने वाला एक विशेष कार्यक्रम है।
 
सेल्टोस (Seltos) के नए संस्करण के लिए बुकिंग की शुरुआत 14 जुलाई को हुई है। किआ (Kia) इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि नई सेल्टोस (Seltos) मध्यम आकार के एसयूवी खंड में नई जान फूंकेगी और इसे आगे बढ़ाएगी।
 
उन्होंने कहा कि सेल्टोस (Seltos) ने हर मामले में उद्योग के लिए नए मानक स्थापित करना जारी रखा है। के-कोड कार्यक्रम को मिली जबर्दस्त सफलता को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसे भविष्य में भी लागू करने की संभावनाओं पर गौर करेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
केजरीवाल की अपील, जलमग्न इलाकों में न लें सेल्फी