कर्ज में डूबे पाकिस्तान में प्लेन में मांग रहा था भीख, वीडियो वायरल
pakistan news : आर्थिक रूप से पस्त पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों का हाल बेहाल है। इस बीच पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स प्लेन के भीतर भीख मांगता नजर आ रहा है।
वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स को फ्लाइट के अंदर लोगों से चंदा मांगते दिखाई दे रहा है। हालांकि, वीडियो में शख्स दावा करता है कि वह पैसे के लिए भीख नहीं मांग रहा है, बल्कि उसे चंदा चाहिए।
उसने दावा किया कि वह भिखारी नहीं है, बल्कि उसे पाकिस्तान में एक मदरसा बनाने के लिए चंदा चाहिए। ऐसे में जो लोग चंदा देना चाहते हैं, वो उसे दे सकते हैं। वह लोगों से कहता हुआ सुनाई पड़ता है कि आप चंदा देने के लिए उठे नहीं, मैं खुद ही वहां आ जाता हूं।
लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट में लिखा, 'यह ट्रेन वाले भिखारी नहीं है यह प्लेन वाले भिखारी है जो मदरसों के नाम पर भीख मांग कर धर्म को बदनाम करते हैं।
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, प्लेन में 'भीख' मांगता दिखा पाकिस्तानी शख्स, वीडियो वायरल। मदरसे बनाने के लिए प्लेन के अन्य यात्रियों से मांग रहा पैस, बस यही तो इस्लामी मुल्क पाकिस्तान की खूबी है जो मदरसे की आड़ में आतंकी कैंप चलाते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta