गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yashasvi Jaiswal heard abusing West Indies player during IND vs WI 1st match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (19:47 IST)

"हट ना ब......" Virat के साथ खेलते हुए Yashasvi ने दी WI खिलाडी को गाली

IND vs WI Yashasvi Jaiswal abusing West Indies player VIDEO : Yashasvi Jaiswal ने West Indies के खिलाफ Test Debut में शतक जड़ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत तो शानदार की है लेकिन Calm और Cool 
दिखने वाले यशस्वी को मैच के दौरान एक वेस्ट इंडीज खिलाड़ी को कथित तौर पर हिंदी भाषा में गाली देते हुए देखा गया और उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वे उस वक़्त टीम के Senior Player, Virat Kohli के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके साथ रन के लिए भागते समय एक फील्डर उनके सामने आ कर खड़ा हो गया। उसी दौरान उन्होंने वेस्ट इंडीज खिलाड़ी को गाली देते हुए Virat Kohli को बताया कि वह खिलाड़ी उनके सामने आ गया था। 
उन्होंने पहले West Indies Player को गाली दी और फिर Virat Kohli को बताया "सामने खड़ा हो गया है" उनकी यह आवाज़ स्टंप माइक पर कैद हुई और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल होने लगा।