गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashwin talks about his WTC Final Snub, says it could've been the highest point in my career after taking fifer against WI
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (18:39 IST)

WTC Final में नहीं थे टीम में, 5 विकेट लेने के बाद अश्विन ने ऐसे किया दर्द बयां

'मुझमे और दूसरे खिलाडी में क्या अंतर रह जाता'

WTC Final में नहीं थे टीम में, 5 विकेट लेने के बाद अश्विन ने ऐसे किया दर्द बयां - Ashwin talks about his WTC Final Snub, says it could've been the highest point in my career after taking fifer against WI
Ravichandran Ashwin opens up after WTC Final Snub : भारत के वेस्ट इंडीज दौरे (India Tour of West Indies, 2023) के पहले टेस्ट के साथ भारत के लिए World Test Championship (WTC) 2023-25 Cycle का भी आगाज़ हो चूका है और यह आगाज़ ICC Testing Ranking में No.1 Bowler, Ravichandran Ashwin ने शानदार तरीके से किया। उन्होंने वेस्ट इंडीज की पारी में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए जिसके साथ उन्होंने अपने 700 International Wickets और Test Career का  5 Wicket Haul भी प्राप्त किया।
उनके 5 विकटों की बदौलत टीम इंडिया, वेस्ट इंडीज को 150 पर समेत पाने में कामयाब हुई। यह वही गेंदबाज हैं जिन्हे WTC Final में Team Australia खिलाफ बेंच किया गया था और भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए तरसते दिखाई दिए थे और ऑस्ट्रेलिया से इंडिया कूल 209 रनों से हारी थी। 

WI के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद किया अपना दर्द बयां 
वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद Ravichandran Ashwin ने World Test Championship के Final में टीम से बाहर बैठाए जाने को लेकर अपना दर्द बयां किया।  उन्होंने कहा कि WTC Final उनके करियर का सबसे बड़ा प्वाइंट हो सकता था। 
अश्विन ने कहा, '' डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतना सबसे महत्वपूर्ण बात है, यह मेरे करियर में एक बहुत ही उच्च पॉइंट हो सकता था और मैं इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण था, यह सफल नहीं हो सका। पहले दिन ने हमें शेड में बहुत पीछे छोड़ दिया।''
 
"मुझमे और दूसरे खिलाडी में क्या अंतर रह जाता"
 
उन्होंने अपनी निराशा को जताते हुए बताया कि अगर वे भी ड्रेसिंग रूम में टीम में ना चुने जाने पर नाराज़ होकर बैठ जाते तो उनमें और दूसरे खिलाडी में क्या अंतर रह जाता। 
उन्होंने कहा "लेकिन मुझमें और दूसरे व्यक्ति के बीच क्या अंतर है जो नाराज हो रहा है (हटाए जाने को लेकर)। मैं अपने साथियों और समग्र रूप से भारतीय क्रिकेट को कुछ समझ और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास देना चाहता हूं।''
अश्विन का मानना है कि अच्छा प्रदर्शन करके ही आप आगे बढ़ सकते हैं
 अश्विन ने कहा, ''क्या हुआ उस पर बात करने से कोई अंतर पैदा होने वाला नहीं है. वहां पर अटके नहीं रहना चाहिए. फील्ड पर बेहतर प्रदर्शन करके ही आप आगे बढ़ सकते हो.''

 
ये भी पढ़ें
भारतीय मूल के खिलाड़ियों के कारण अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग की होगी दीवानगी