गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishan Kishan and Yashsvi Jaiswal gets their test caps as hosts opts to bat
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जुलाई 2023 (19:39 IST)

INDvsWI के पहले टेस्ट में इन 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, मेजबान ने चुनी बल्लेबाजी

INDvsWI के पहले टेस्ट में इन 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, मेजबान ने चुनी बल्लेबाजी - Ishan Kishan and Yashsvi Jaiswal gets their test caps as hosts opts to bat
INDvsWI वेस्ट इंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।भारत की ओर से ईशान किशन Ishan Kishan और Yashswi Jaiswal यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं, जबकि वेस्ट इंडीज़ की ओर से एलिक अथानज़े Alick Athanaze पहली बार मैदान पर उतरेंगे। यह 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में भारत और वेस्ट इंडीज दोनों की ही पहली शृंखला है।WIvsIND

ब्रैथवेट ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं। यह पिच आम तौर पर सूखी होती है। हमें पहले एक घंटे में कड़ी मेहनत करनी होगी। हमारा 10-दिवसीय शिविर था, ब्रायन लारा भी वहां थे, हमने आपस में अभ्यास मैच खेला। हम पिछले (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र के दौरान अच्छी स्थिति में रहे हैं, लेकिन निरंतरता बनाये रखना ज़रूरी है। खिलाड़ियों को सकारात्मक देखना चाहता हूं। अथानज़े अपना पदार्पण कर रहे हैं, (रहकीम) कॉर्नवाल और जोमेल वारिकन दो स्पिनर हैं। किर्क मैकेंज़ी और शैनन गेब्रियल टीम में जगह नहीं बना सके।"

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हम कुछ समय से यहां हैं। पहले बारबाडोस में हमने एक अभ्यास मैच खेला। यहां डोमिनिका में पिछले चार दिनों से हैं। चैंपियनशिप चक्र फाइनल दो साल दूर है, लेकिन हम पिछले कुछ चक्रों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में नये खिलाड़ी हैं। हम एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि दोनों पदार्पणकर्ता आनंद लें, उन्होंने यहां आने के लिये कड़ी मेहनत की है। मैं उन्हें सहज महसूस कराना चाहता हूं और उनके पहले टेस्ट की कुछ अच्छी यादें ताजा करना चाहता हूं।"(एजेंसी)
भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज एकादश : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानज़े, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन।
ये भी पढ़ें
ICC ट्रॉफी में अब पुरुष और महिला टीमों को मिलेगी समान Prize Money, जय शाह ने दिया धन्यवाद