गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yashasvi Jaiswal scored a century on his test debut, says he had a good communication with rohit sharma
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (16:46 IST)

IND vs WI : Test Debut में शतक जड़ Jaiswal ने रचा इतिहास, कहा इस खिलाड़ी ने मैच के दौरान की मदद

IND vs WI : Test Debut में शतक जड़ Jaiswal ने रचा इतिहास, कहा इस खिलाड़ी ने मैच के दौरान की मदद - Yashasvi Jaiswal scored a century on his test debut, says he had a good communication with rohit sharma
Yashasvi Jaiswal Test Debut Century :IPL में सिर्फ 13 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले, यशस्वी जायसवाल जो इस वक़्त पुरे क्रिकेट जगत से तारीफें बटोर रहे हैं, ने भारत के लिए अपने Test Debut में ही शानदार शतक जड़ने का श्रेय कप्तान Rohit Sharma को दिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मैच से पहले और मैच के दौरान उनकी Rohit Sharma के साथ अच्छी बातचीत हुई और उन्होंने Yashasvi Jaiswal को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
 (India Tour of West Indies, 2023)
 
अपने पहले ही टेस्ट में जड़ा एक शानदार शतक 
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले टेस्ट मैच में यशस्वी को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला और जैसा कि वे हमेशा करने में विश्वास रखते हैं, उन्होंने वैसा ही किया। उन्होंने इस मौके को अपना हुनर साबित करने के अवसर में बदला। West Indies की पहली पारी भारत की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 150 पर ही समेट दी गई थी। भारतीय पारी का आगाज़ Rohit शार्मा के साथ Yashasvi Jaiswal  को करने का मौका मिला और उन्होंने अपने टेस्ट करियर के पहले ही टेस्ट में एक शानदार शतक जड़ दिखाया। उनके साथं साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भी 229 की पार्टनरशिप (229 runs opening partnership) कर अपना शतक पूरा किया और ऐसा काफी लम्बे वक़्त बाद हुआ है कि दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जड़े हों। इन शतकों के साथ इन खिलाडियों ने कुछ रिकॉर्ड तोड़े हैं और कुछ बनाए भी, जिन्हे आप अंत में देख पाएंगे। 
 
अपनी कामयाबी का क्रेडिट Rohit Sharma को दिया (There was great communication between us)
यशस्वी ने शतक लगाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को गले भी लगाया और इस कामयाबी का श्रेय भी रोहित को दिया। उन्होंने बताया कि रोहित उन्हें मैच के पहले और मैच के दौरान उन्हें प्रोत्साहित कर रहे थे।
यशस्वी ने बताया "बल्लेबाजी के दौरान मैंने रोहित भैया से काफी बातें कीं। वह मुझे समझाते रहे कि इस विकेट पर कैसे बल्लेबाजी करनी है और रन कहां मिलेंगे। हमारे बीच बहुत अच्छा संवाद था. खेल से पहले भी, वह मुझसे बात कर रहे थे, मुझसे कह रहे थे 'तुम्हें यह करना होगा'। इसलिए मैं इस बारे में सोचता रहा कि मुझे मानसिक रूप से कैसे तैयार होना चाहिए और रन बनाने चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि मैंने इस खेल से बहुत कुछ सीखा है और मैं आगे भी ऐसा करने की कोशिश करूंगा।"
 
 
यशस्वी हमेशा अपने से बड़े और अनुभवी खिलाडियों से प्रेरणा और सलाह लेने में विश्वास रखते हैं।। उन्हें जब भी मौका मिलता है वे सीनियर खिलाडियों से बात कर खुद में इम्प्रूवमेंट लाने की कोशिश किया करते हैं। पहले मैच के दौरान भी Virat Kohli, Rohit Sharma और अन्य सीनियर खिलाडियों से उन्हें काफी कुछ सिखने मिल रहा है। 
उसका जिक्र करते हुए यशस्वी ने कहा, "इससे बहुत फर्क पड़ता है जब हमारी टीम के अनुभवी खिलाड़ी और दिग्गज [जैसे रोहित, विराट, रहाणे] आपके साथ बैठते हैं, आपसे बात करते हैं... इससे बहुत फर्क पड़ता है क्योंकि मैं उनसे सीखता रहता हूं।"

यह तो सिर्फ शुरुआत है 
शतक बनाना हमेशा एक शानदार एहसास होता है और जब कोई खिलाड़ी अपने पदार्पण मैच में शतक बनाता है, तो यह उस तरह का एहसास होता है जिसे कोई अन्य एहसास हरा नहीं सकता। अपने शतक के बारे में बात करते हुए यशस्वी जायसवाल ने कहा
"यह वास्तव में अच्छा लगता है। यह एक भावनात्मक क्षण था [100 रन बनाना]। मेरी बल्लेबाजी अभी भी जारी है इसलिए प्रयास रहेगा कि टीम के लिए जितना संभव हो सके खेलूं। यह मेरे करियर की शुरुआत है इसलिए मैं प्रयास करूंगा इसे यथासंभव लंबे समय तक ले जाऊं।''
 

रिकॉर्ड और आंकड़े :
 
डेब्यू मैच में शतक लगाकर यशस्वी जयसवाल यह उपलब्धि हासिल करने वाले 17वें भारतीय क्रिकेटर बन गए।
(Jaiswal became the 17th Indian cricketer to hit a century on debut match)
अपने Debut Test में शतक बनाने वाले भारतीय:
1. लाला अमरनाथ - 118 बनाम इंग्लैंड (1933)
2. दीपक शोधन 110 बनाम पाकिस्तान (1952)
3. ए जी कृपाल सिंह 100* बनाम न्यूजीलैंड (1955)
4. अब्बास अली बेग 112 बनाम इंग्लैंड (1959)
5. हनुमंत सिंह 105 बनाम इंग्लैंड (1964)
6. गुंडप्पा विश्वनाथ 137 बनाम ऑस्ट्रेलिया (1969)
7. सुरिंदर अमरनाथ 124 बनाम न्यूजीलैंड (1976)
8. मोहम्मद अज़हरुद्दीन 110 बनाम इंग्लैंड (1984)
9. प्रवीण आमरे 103 बनाम दक्षिण अफ्रीका (1992)
10. सौरव गांगुली बनाम 131 इंग्लैंड (1996)
11. वीरेंद्र सहवाग 105 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2001)
12. सुरेश रैना 120 बनाम श्रीलंका (2010)
13. शिखर धवन 187 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013)
14. रोहित शर्मा 127 बनाम वेस्टइंडीज (2013)
15. पृथ्वी शॉ 134 बनाम वेस्टइंडीज (2018)
16. श्रेयस अय्यर 105 बनाम न्यूजीलैंड (2021)
17. यशस्वी जयसवाल 130* बनाम वेस्टइंडीज (2023)

 
Test Debut पर सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक जड़ने वाले भारतीय
(Indian openers on Test debut to hit a century):
 
187: शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
134: पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
130*: यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
 
India vs West Indies के लिए सबसे बड़ी Opening Partnership :
229: रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल, रोसेउ, 2023
201: वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफ़र, मुंबई, 2022
159: वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफ़र, ग्रोस आइलेट, 2006
153: सुनील गावस्कर और चेतन चौहान, मुंबई, 1978
136: सुनील गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़, किंग्स्टन, 1976