शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. 2021 Triumph Street Scrambler launched in India at Rs 9.35 lakh
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (18:39 IST)

Triumph ने भारतीय मार्केट में उतारी Street Scrambler, कीमत 9.35 लाख रुपए

Triumph ने भारतीय मार्केट में उतारी Street Scrambler, कीमत 9.35 लाख रुपए - 2021 Triumph Street Scrambler launched in India at Rs 9.35 lakh
ट्रैंफ मोटरसाइकिल्स ने भारतीय बाजार में 9.35 लाख रुपए कीमत वाली नई बाइक स्ट्रीट स्क्रैंबलर लॉन्च की। कंपनी के मुताबिक कि नया 2021 स्ट्रीट स्क्रैंबलर 900 सीसी हाई-टॉर्क बोनविले ट्विन सिलेंडर इंजन से लैस है, जिसे अब नवीनतम यूरो 5 नियमों के अनुसार अपडेट किया गया है।

इसका लिक्विड-कूल्ड पावरप्लांट 65 पीएस पीक पावर, विशिष्ट स्क्रैंबलर चरित्र को बरकरार रखता है। यह इंजन कम से कम 3250 आरपीएम पर 80 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।

इस बाइक को एल्यूमीनियम नंबर बोर्ड के साथ नया साइड पैनल, नई हील गार्ड, नया ब्रश एल्यूमीनियम हेडलाइट ब्रैकेट, नए थ्रॉटल बॉडी फ़िनिशर और तीन राइडिंग मोड जैसे रोड, रेन और ऑफ-रोड के साथ उतारा गया है।

इसमें स्विचेबल एबीएस एवं स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्राल, टॉर्क-असिस्ट क्लच, विशिष्ट एलईडी रियर लाइट, यूएसबी चार्जर और इम्मोबिलाइज़र भी दिया गया है। इसकी दिल्ली में एक्शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में कराया गया भर्ती