सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. 2021 Toyota Fortuner Facelift Launched In India; Prices Start At Rs. 29.98 Lakh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (16:19 IST)

टोयोटा ने देश में पेश की नई Fortuner कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप; जानिए क्या हैं फीचर्स

SUV
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को अपने प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया एडिशन लांच किया। इसकी कीमत 29.98 लाख रुपए से 37.43 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। कंपनी ने इस मॉडल का एक हाई-एंड संस्करण भी पेश किया, जिसे लीजेंडर नाम दिया गया और जिसकी कीमत 37.58 लाख रुपए है। 
 
नए फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो छह-स्पीड ऑटोमैटिक और सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा 2.7-लीटर पेट्रोल पावरट्रेन के साथ सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक और फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
 
मैनुअल टू-व्हील डीजल संस्करण की कीमत 32.48 लाख रुपए है जबकि ऑटोमैटिक संस्करण का दाम 34.84 लाख रुपए है। इसी तरह, मैनुअल फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमत 35.14 लाख रुपए है और ऑटोमैटिक का मूल्य 37.43 लाख रुपए है।

मैनुअल पेट्रोल संस्करण की कीमत 29.98 लाख रुपए और ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 31.57 लाख रुपए है। कंपनी ने कहा कि उसने फॉर्च्यूनर के साथ-साथ लीजेंडर की बुकिंग भी शुरू कर दी है।