बाजार में चल रही वर्तमान 350 मॉडल से इसका पावर थोड़ा ज्यादा होगा। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी। नई Classic 350 के फ्रंट में 19 इंच का स्पोक व्हील और पिछले हिस्से में 18 इंच का स्पोक व्हील दे रही है। इसमें ट्यूब वाले टायर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसके अलावा ये बाइक टयूबलेस टायर वाले विकल्प के साथ भी पेश की जा सकती है। बाइक के फ्रंट में 135 mm का टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में 130 mm का गैस चार्ज शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया जा रहा है। खबरों के मुताबिक नेक्स्ट जेनरेशन Classic 350 में भी ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि इससे पहले Meteor 350 में भी दिया गया था।
बाइक में नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है, जो कि फ्यूल गेज राइडिंग, स्पीड, गियर सिस्टम इत्यादि जैसी बेसिक जानकारियां देंगी। इसके लांच के बारे में कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे अगले महीने लांच किया जा सकता है।