शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Wuling Hong Guang Mini overtakes Teslas Model 3 as the top-selling electric vehicle
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मार्च 2021 (18:02 IST)

Tesla को टक्कर दे रही है यह मिनी इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 3 लाख रुपए है कीमत

Tesla को टक्कर दे रही है यह मिनी इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 3 लाख रुपए है कीमत - Wuling Hong Guang Mini overtakes Teslas Model 3 as the top-selling electric vehicle
ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच अब इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हालांकि इन वाहनों ज्यादा कीमत होने लोग इनसे दूर हैं। टेस्ला दुनियाभर में अपने इलेक्ट्रिक कारों के लिए जानी जाती है। टेस्ला (Tesla) को एक छोटी मिनी इलेक्ट्रिक वाहन Hongguang MINI EV से से कड़ी टक्कर मिल रही है।
चीन में बनी यह कार जनवरी और फरवरी 2021 में दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक वाहन बन गई है। इस कार ने  Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक सेडान कार को पछाड़ दिया है। Hongguang MINI EV की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

यह छोटी इलेक्ट्रिक कार पावर, परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के मामले में टेस्ला मॉडल 3 से काफी पीछे है लेकिन Hong guang की सस्ती कीमत और सुविधाओं ने इसे दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रॉनिक कार बना दिया है।

चीन के बाजार में Hong guang MINI EV की शुरुआती कीमत 28,800 युआन है, जो लगभग 4,500 डॉलर (करीब 3.25 लाख भारतीय रुपए) के आसपास होती है। फीचर्स की बात करें तो Hong Guang Mini EV सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इस इलेक्ट्रिक कार में 17hp की अधिकतम पावर और 85Nm का टॉर्क दिया गया है। इस कार में 1,940 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इस कार का वजन 665 किलोग्राम है। इसमें 741 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
ये भी पढ़ें
काले जादू का गांव मायोंग, लोगों को कर देते हैं यहां के जादुगर गायब