मंगलवार, 21 मार्च 2023
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. money remedies astrology
Written By

घर में स्थाई लक्ष्मी और बरकत चाहते हैं तो आजमाएं गेहूं के 3 आसान उपाय

Astro Upay
 

पौराणिक मान्य‍ताओं के अनुसार गेहूं केवल सोमवार या शनिवार को ही पिसवाना चाहिए। आप भी गेहूं पिसवा कर रखना चाहते हैं तो आप ज्योतिष के मात्र 3 उपाय आजमा सकते हैं। इसे घर में लक्ष्मी का स्थाई वास भी होगा, बरकत भी बनी रहेगी और सेहत के लिए भी यह लाभदायक है। आगे पढ़ें. .. 
 
आजमाएं यह 3 सरलतम उपाय :- 
 
1. चक्की पर गेहूं पिसवाने जाते समय तुलसी के ग्यारह पत्ते गेहूं में डाल दें।
 
2. एक लाल थैली में केसर के 2 पत्ते और थोड़े से गेहूं डालकर मंदिर में कुछ देकर के लिए रख दें और फिर पत्ते और गेहूं को गेहूं में डालकर पिसवा लें।
 
3. यदि 10 किलो गेहूं पिसवा रहे हैं तो उसके साथ आधा किलो काले चने भी पिसवा लें। 20 किलो पिसवा रहे हैं तो 1 किलो काले चने पिसवा लें।