• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Transit of of Sun in Cancer will brighten the fortunes of these 5 zodiac signs

सूर्य का कर्क राशि में गोचर चमकाएगा इन 5 राशियों की किस्मत

Sun transits in Cancer
Sun transits in Cancer luck of 5 zodiac signs will shine: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का विशेष महत्व है, सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है। सूर्य हर महीने अपनी राशि परिवर्तन करता है, वर्तमान में सूर्य मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं। पंचांग के अनुसार 16 जुलाई 2025 को सूर्य अपने मित्र चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करेंगे तथा एक महीने तक कर्क राशि में विराजमान रहेंगे, कर्क राशि में सूर्य के गोचर का प्रभाव समस्त 12 राशियों पर पड़ेगा, कुछ राशियों के लिए सूर्य का गोचर सकारात्मक तथा कुछ राशियों के लिए नकारात्मक प्रभाव डालेगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मा, पिता, आत्मबल, ऊर्जा, यश का कारक माना जाता है। कर्क राशि में सूर्य व्यक्ति को भावनात्मक तथा संवेदनशील बनाता है। सूर्य के गोचर प्रभाव के कारण इन 5 राशि वालों को विशेष लाभ प्राप्ति होगी।
 
मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर चतुर्थ भाव में होगा, जो कि पंचम भाव के स्वामी ग्रह हैं। सूर्य के गोचर के प्रभाव के कारण मेष राशि वालों का पराक्रम बढ़ेगा तथा करियर में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। सूर्य के प्रभाव के कारण इन राशि वालों का अपने काम के प्रति रुझान बढ़ेगा एवं मन में संतुष्टि बनी रहेगी। चतुर्थ भाव में सूर्य के प्रभाव के कारण इन राशि वालों को प्रॉपर्टी से आर्थिक लाभ हो सकता है।
 
वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर तृतीय भाव में होगा, जो की चतुर्थ भाव के स्वामी ग्रह हैं। वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य केंद्र के स्वामी होकर त्रिकोण में बैठे हैं। सूर्य का यह गोचर वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा प्रभाव देने वाला होगा। सूर्य के गोचर के कारण इन राशि वालों को अपने कार्य में बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं तथा आत्मविश्वास व साहस में वृद्धि होगी। पंचम भाव में सूर्य के होने से इन राशि वालों के घूमने के योग भी बनेंगे तथा आर्थिक लाभ भी हो सकता है।
 
कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर एकादश भाव में होगा। एकादश भाव में सूर्य का अपनी मित्र राशि में बैठना बहुत अच्छा माना जाता है। सूर्य के प्रभाव के कारण इन राशि वालों को विशेष धन प्राप्ति तथा आय के नए अवसर प्राप्त होंगे।  इस भाव में सूर्य का बैठना व्यक्ति के मान-सम्मान प्रतिष्ठा को भी खूब बढ़ता है। इसके प्रभाव से व्यक्ति के यश में वृद्धि होगी तथा आर्थिक लाभ हो सकता है।
 
तुला राशि : तुला राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर दशम भाव में होगा, जो कि एकादश भाव के स्वामी होंगे। इन राशि वालों को सूर्य के गोचर प्रभाव के कारण राज योग की प्राप्ति हो सकती है तथा कार्य क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे। सूर्य के गोचर प्रभाव के कारण इन व्यक्तियों का प्रमोशन भी हो सकता है। कर्क राशि में सूर्य के प्रभाव के कारण इन राशि वालों का अपने पिता के साथ मतभेद हो सकता है अथवा पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है।
 
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर नवम भाव में होगा, जो कि दशम भाव के स्वामी होंगे नवम भाव में सूर्य के प्रभाव के कारण इन राशि वालों का अध्यात्म के प्रति रुझान बढ़ेगा एवं आध्यात्मिक यात्राएं हो सकती हैं। नवम भाव में सूर्य की दृष्टि तृतीय स्थान पर होगी। इसके प्रभाव के कारण इन व्यक्तियों का पराक्रम, मान-सम्मान व धन में वृद्धि होगी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala