गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. A pastor had predicted the attack on Trump 3 months ago
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 15 जुलाई 2024 (17:03 IST)

3 माह पहले ही एक पादरी ने कर दी थी ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी, वायरल वीडियो में और क्या कहा

3 माह पहले ही एक पादरी ने कर दी थी ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी, वायरल वीडियो में और क्या कहा - A pastor had predicted the attack on Trump 3 months ago
Attack on donald trump: अमेरिका के पेंसिलवेनिया में पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उस समय जानलेवा हमला हुआ जब वे चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। हमले में बंदूकधारी समेत 2 लोगों की मौत हो गई। गोली ट्रंप के कान पर लगी और उनके कान से खून निकलने लगा। लेकिन एक ईसाई पादरी ने ट्रंप कर हमले की भविष्यवाणी 3 माह पूर्व ही कर दी थी। अब उनकी भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।ALSO READ: किसने चलाई डोनाल्ड ट्रंप पर गोली, FBI ने किया खुलासा
 
ट्रंप पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पादरी की इस भविष्यवाणी का वो वीडियो शेयर किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। भविष्यवाणी करने वाले पादरी का नाम ब्रैंडन बिग्स (Brandon Biggs) है। बताया जा रहा है कि इस पादरी ने मार्च में ही इस हमले की भविष्यवाणी कर दी थी।  
 
इस वीडियो में बिग्स कहते हैं कि ईश्वर ने उन्हें ऐसी बहुत सारी घटनाओं के बारे में बताया है, जो अमेरिका में जल्द होने जा रही हैं। ईश्‍वर ने कहा है कि अभी अमेरिका में बहुत कुछ होना है। मैंने ट्रंप पर जानलेवा हमले देखा है, मैंने देखा है कि बुलेट उनके कान को छेदती हुई चली गई। मैंने ये भी देखा कि वह इस बीच जमीन पर गिरे और भगवान को याद करने लगे। मैंने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव जीतते भी देखा। 
पादरी ने इस वीडियो में अमेरिका में मंदी की भी भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने वायरल हो रहे वीडियो में कहा है कि मैंने राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी भी देखी है जो देश के इतिहास में अब तक की सबसे भयावह मंदी होगी। प्रभु ने बताया है कि ये समय बहुत खराब रहने वाला है।
 
तीन महीने पहले हुई भविष्यवाणी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। पादरी के इस वीडियो को मार्च 2024 में यूट्यूब पर शेयर किया गया था।ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, कान से निकला खून, क्या बोले पीएम मोदी?
 
पूर्व राष्ट्रपति ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर कहा कि एक सरसराहट की आवाज, और गोलियों की आवाज सुनकर मैं तुरंत समझ गया था कि कुछ गलत हुआ है और तुरंत गोली मेरी त्वचा को छूकर निकल गई। बहुत सारा खून निकल गया था तो मुझे एहसास हुआ कि क्या कुछ हो रहा है। इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस और दूसरी कानूनी एजेंसियों का शुक्रिया कहा है।
 
ये भी पढ़ें
महादेव के श्रावण मास के 10 सीक्रेट जो आप नहीं जानते होंगे