Last Modified: वाराणसी ,
सोमवार, 30 जनवरी 2012 (21:58 IST)
झूठे साबित होंगे सर्वेक्षण-दिग्विजय
कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह ने दावा किया है कि पूर्व की भांति इस बार भी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के सर्वे झूठे साबित होंगे और यदि कांग्रेस उत्तरप्रदेश में बहुमत से सरकार बना ले तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए यहां इंग्लिशिया लाइन स्थित पार्टी कार्यलय में सोमवार को आयोजित बैठक को संबोधित करने के लिए आए दिग्विजय ने कहा कि चुनाव के दौरान कराए जाने वाले सर्वे कभी सच नहीं हुए है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने हमें भाव नहीं दिया था और यही हाल असम चुनावों के दौरान भी था, लेकिन दोनों मौकों पर हमने सवयं को साबित किया और अब हम यूपी में भी अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में होंगे। इसकी वजह है कि जनता में परिवर्तन की लहर है और हर वर्ग के लोग कांग्रेस को वोट देना चाहते है। (भाषा)