गुरुवार, 23 मार्च 2023
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. नई शायरी
  6. नई शायरी : शर्म से मर जाऊंगा...
Written By WD

नई शायरी : शर्म से मर जाऊंगा...

FILE

झूठ का लेकर सहारा जो उबर जाऊंगा
मौत आने से नहीं शर्म से मर जाऊंगा

सख्त1 जां हो गया तूफान से टकराने पर
लोग समझते थे कि तिनकों सा बिखर जाऊंगा

है यकीं2 लौट के आऊंगा मैं फतेह3 बनकर
सर हथेली पे लिए अपना जिधर जाऊंगा

सिर्फ जर्रा4 हूं अगर देखिए मेरी जानिब
सारी ‍दुनिया में मगर रोशनी कर जाऊंगा

कुछ निशानात5 हैं राहों में तो जारी है सफर
ये निशानात न होंगे तो किधर जाऊंगा

जब तलक मुझमें रवानी है6 तो दरिया हूं 'अजीज'
मैं समन्दर में जो उतरूंगा तो मर जाऊंगा

1. मजबूत 2. विश्वास 3. विजयी 4. कण 5. चिह्न 6. बहा

- अजीज अंसारी