Last Modified: मुंबई ,
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012 (20:12 IST)
महंगाई घटने से सेंसेक्स 76 अंक चढ़ा
मुद्रास्फीति में नरमी जारी रहने से रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती किए जाने की उम्मीद में निवेश कोषों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 76 अंक मजबूत होकर बंद हुआ।
पिछले सत्र में 24 अंक मजबूत रहने वाला सेंसेक्स मंगलवार को और 75.73 अंक चढ़कर 17,848.57 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.85 अंक सुधरकर 5,416.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह दिन के उच्च स्तर 5,428.05 अंक पर पहुंच गया था।
जनवरी में सकल मुद्रास्फीति घटकर दो साल के निचले स्तर 6.55 प्रतिशत पर आ गई जिससे रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति में नरमी का रुख अपनाने की उम्मीद बढ़ गई है।
टाटा मोटर्स के उम्मीद से बेहतर वित्तीय नतीजों से भी बाजार की धारणा को बल मिला। टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त तिमाही में 40.51 प्रतिशत बढ़कर 3,406 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
आज बाजार में कैपिटल गुड्स, रीयल्टी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों के नेतृत्व में मजबूती दर्ज की गई। (भाषा)