करीना से नहीं की शादी-सैफ
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान तथा करीना कपूर के बीच गोपनीय विवाह की अफवाहों के हवा में तैरने के बीच सैफ ने शुक्रवार को इन रिपोर्टों का पूरी तरह खंडन किया। 37
वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने इस बात पर हैरानी जताई कि इस प्रकार की खबरें कहाँ से पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके एजेंडे में अगले कुछ साल तक शादी नहीं है क्योंकि खान तथा करीना की जिंदगी में सर्वाधिक महत्वपूर्ण मुद्दा उनका करियर है। सैफ ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि सबसे पहले मैं यह कहना चाहूँगा कि ये मीडिया रिपोर्ट बकवास और पूरी तरह झूठी है। हम शादीशुदा नहीं हैं, हमारी सगाई नहीं हुई है और हम एक साथ नहीं रह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की अफवाहें उनके परिवारों को परेशान कर रही हैं। शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर सैफ ने कहा कि कम से कम कुछ साल नहीं क्योंकि अभी हमारी जिंदगी में हमारा करियर सबसे महत्वपूर्ण है और किसी भी चीज के बारे में सोचने का सही में समय नहीं है। करीना की शाहिद कपूर के साथ दोस्ती टूटने के बाद सैफ और 27 वर्षीय करीना के संबंध करीब तीन माह पहले शुरू हुए थे। मीडिया रिपोर्टों में कहा जा है कि खान ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने नए घर में मौलवी की मौजूदगी में करीना से निकाह रचाया है।