सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

होंडा की छोटी कार अगले साल

वाहन बाजार
नई दिल्ली। प्रीमियम सेंगमेंट की गाड़ियाँ बनाने में महारथ हासिल करने वाली होंडा सिएल मोटर्स ने अपने कारोबारी सिद्धांत "मानव अधिकतम, मशीन न्यूनतम" के तहत भारतीय वाहन बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अगले वर्ष "न्यू स्माल कॉन्सेप्ट" के तहत छोटी कार उतारने की योजना बनाई है।

इस योजना के तहत कंपनी ने अपनी इसी छोटी कार का मॉडल प्रदर्शित किया। यह पहला मौका था जब किसी नई अवधारणा के तहत पेश की गई गाड़ी के लिए कंपनी की ओर से वर्ल्ड प्रीमियर के लिए भारत को चुना गया। यह कार वर्ष 2011 के शुरू में बाजार में आ जाएगी।