• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 16 मार्च 2009 (18:12 IST)

सभरवाल पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त

मुंबई हमला
मुंबई आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंध जब बुरे दौर से गुजर रहे हैं, वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी शरत सभरवाल को पाकिस्तान में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

1975 बैच के आईएफएस अधिकारी सभरवाल को पाकिस्तान का पूर्व अनुभव है और वे जुलाई 1995 से जून 1999 तक वहाँ उपउच्चायुक्त थे।

उनके कार्यकाल में दोनों देशों के संबंधों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। उनके कार्यकाल में ही फरवरी 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने लाहौर की ऐतिहासिक बस यात्रा की, लेकिन कुछ ही महीने बाद कारगिल की घटना हुई। सभरवाल पिछले महीने सेवानिवृत हुए सत्यव्रत पाल का स्थान लेंगे।