• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
  6. आईएएस अधिकारी बने पदेन सचिव
Written By वार्ता
Last Modified: रायपुर (वार्ता) , शुक्रवार, 7 अगस्त 2009 (12:14 IST)

आईएएस अधिकारी बने पदेन सचिव

Chhattisgarh, 3 IAS,  made ex-officio secretaries | आईएएस अधिकारी बने पदेन सचिव
छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों पी. रमेश कुमार, डॉ. दुर्गेशचन्द्र मिश्रा और एस के बेहार को संबंधित विभागों में पदेन सचिव घोषित किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेश के अनुसार पी. रमेश कुमार सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम, डॉ. दुर्गेशचन्द्र मिश्रा सचिव सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ और एस के बेहार सचिव महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण तथा संचालक महिला एवं बाल विकास को पदेन सचिव घोषित किया गया है।

आदेश के तहत पी.रमेश कुमार सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम को आयुक्त उद्योग के पद पर डॉ. दुर्गेशचन्द्र मिश्र सचिव सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ रायपुर को पंजीयक सहकारी संस्थाएँ के पद पर और एस के बेहार को आयुक्त-सह-संचालक महिला एवं बाल विकास के पद पर पदस्थ किया गया है।

श्रीमती निधि छिब्बर सचिव (पर्सनल) सामान्य प्रशासन को आयुक्त भू-अभिलेख के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त मुद्रण एवं लेखन सामग्री तथा सचिव (पर्सनल) सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।