शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: शंघाई (भाषा) , सोमवार, 3 नवंबर 2008 (22:53 IST)

पीपल्स बैंक की ऋण शर्तों में ढील

वित्तीय संकट
वैश्विक स्तर पर वित्तीय संकट से निपटने के लिए एवं अर्थव्यवस्था के तेज और स्थाई विकास को लक्षित करने के लिए चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना व्यावसायिक बैंक ऋण की शर्तों में ढील देगा।

सरकारी मीडिया के हवाले से उक्त जानकारी दी गई। पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) के प्रवक्ता ली चाओ ने बताया कि वैश्विक स्तर पर छाई मंदी के प्रभाव को कम करने के लिए बीजिंग अपनी मौद्रिक नीति को व्यवस्थित कर रहा है।