• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. एनआईएफटी के और केंद्र खोलना होंगे-मारन
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (09:30 IST)

एनआईएफटी के और केंद्र खोलना होंगे-मारन

एनआईएफटी राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान
कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन ने यहाँ कपडा उद्योग की पारंपारिक और बढ़ती जरूरतों की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) के ज्यादा केन्द्र खोलने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने बताया कि अनंतपुर, कोल्हापुर, सूरत, जयपुर, लुधियाना, तिरुपुर और दोदभालपुर की कपड़ इकाइयों में ऐसे केन्द्रों के लिए माँग उठ रही है।

मारन एनआईएफटी के 15वें दीक्षांत समारोह मे बोल रहे थे। उन्होंने एनआईएफटी के संचालक मंडल से कपड़ा उद्योग की समग्र जरूरतों के अनुसार काम करते हुए एक नए भारत के निर्माण के लिए उपस्थित चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि भारत को इंडिया डिजाइन्स के जरिए विश्व बाजार में अपनी-अलग पहचान बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनआईएफटी के डिजाइनरों को हथकरघा, खादी बुनकरों और हस्तशिल्प के कारीगरों के सरोकारों के प्रति भी सजग रहना चाहिए और उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। (वार्ता)