Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 4 मई 2010 (12:49 IST)
इंडिगो को 150 विमान खरीदने की मंजूरी
सरकार ने बजट विमान सेवा कंपनी इंडिगो को 150 विमानों की खरीद प्रक्रिया शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। ये विमान उन 100 विमानों के अलावा हैं जिनके लिए कंपनी पहले ऑर्डर दे चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय की विमान खरीद समिति ने इसी तरह की मंजूरी चेन्नई की पैरामाउंट एयरवेज के एक प्रस्ताव को भी दी है जिसने कनाडाई विमान विनिर्माता बांबार्डियर और यूरोपीय कंपनी एटीआर से 10 विमान खरीदने की योजना बनाई है।
इंडिगो के पास वर्तमान में 25 एयरबस ए-320-एस है। उसने 2006 में सेवा शुरू करने के समय 100 विमानों का ऑर्डर दिया था। वर्ष 2015 तक उसके पास शेष विमान पहुँच जाने की उम्मीद है। नए 150 विमानों के आर्डर 2015 के बाद आने शुरू हो जाएँगे। (भाषा)