• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. BJP and AAP made allegations of fake voting
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (18:58 IST)

Delhi Election : भाजपा और AAP ने लगाए फर्जी मतदान के आरोप

Delhi Election : भाजपा और AAP ने लगाए फर्जी मतदान के आरोप - BJP and AAP made allegations of fake voting
Delhi assembly elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को जारी मतदान के बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) ने राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में फर्जी मतदान के आरोप लगाए। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने दोपहर के समय बताया कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप स चल रही है। सीईओ ने कहा कि ‘मॉक पोल’ और वास्तविक मतदान के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) बदली गई हैं। उन्होंने कहा, हमारे पास पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त ईवीएम हैं। अधिकारियों के साथ एक मजबूत तकनीकी टीम ईवीएम से संबंधित समस्याओं को तुरंत सुलझा रही है।
 
सीलमपुर में उस वक्त नाटकीय स्थिति देखने को मिली जब भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बुर्का पहनी कुछ महिलाओं पर फर्जी तरीके से मतदान का प्रयास करने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने इलाके में किसी तरह के फर्जी मतदान से इनकार किया है।
वहीं कस्तूरबा नगर में पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो लोगों ने फर्जी तरीके से मतदान करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। सीलमपुर में भाजपा द्वारा फर्जी मतदान के आरोपों के बाद एक मतदान केंद्र के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।
 
दिल्ली पुलिस ने हालांकि इलाके में सुरक्षाबल तैनात होने का हवाला देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। सीलमपुर निवासी सफदर अली ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ आए और कहा कि लोग फर्जी तरीके से मतदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हमने उनसे पूछा कि जब मतदान से पहले, कई दौर की जांच से गुजरना होता है तो यह कैसे संभव है। अधिकारी सभी मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रहे हैं और केवल वैध मतदाताओं को ही बूथ के अंदर जाने की अनुमति दे रहे हैं। अली ने कहा, बाद में वह चले गए और अब प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों के कारण यहां स्थिति सामान्य है। इस बीच, ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जंगपुरा के एक घर से पैसे बांटे जा रहे हैं और उन्होंने इस कृत्य का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया।
 
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) अंकित चौहान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सराय काले खां में मतदाताओं को पैसे देने के आरोपों की तुरंत जांच की गई। चौहान ने कहा कि पुलिस ने एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और एक उड़न दस्ते की टीम के साथ शिकायत की पूरी तरह से पुष्टि की और आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला।
ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि पुलिस ने चिराग दिल्ली इलाके में अवरोधक लगाए हैं और लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें एक महिला एक बैरिकेड के पास ऑटोरिक्शा में अकेली बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र तक पहुंच को बाधित करने के लिए जानबूझकर महिला को रोककर रखा गया।
 
डीसीपी चौहान ने कहा कि केवल बुजुर्गों और जो लोग चलने में असमर्थ हैं, उन्हें ही वाहनों से मतदान केंद्र तक जाने की अनुमति दी गई, लेकिन अन्य लोगों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 200 मीटर के दायरे के बाहर ही रोक दिया गया। भाजपा की दिल्ली इकाई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के कलंदर कॉलोनी में आप कार्यकर्ताओं ने एक भाजपा कार्यकर्ता की झुग्गी में आग लगा दी।
 
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी अपनी आसन्न हार से घबराकर फर्जी मतदान पर उतर आई है। नई दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा मतदान केंद्रों के अंदर मतदान एजेंटों के ‘रिलीवर’ को अनुमति नहीं दिए जाने के कुछ मामले सामने आए हैं।
इसने कहा, हालांकि जमीनी सत्यापन से पता चला है कि अंदर मौजूद मतदान एजेंट बाहर आने के लिए तैयार नहीं थे, जिससे ‘रिलीवर’ को अंदर नहीं आने दिया गया। सेक्टर अधिकारियों और पीठासीन अधिकारियों को एक मतदान एजेंट के स्थान पर दूसरे मतदान एजेंट के आने के संबंध में जागरूक किया गया है।
 
नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सिसोदिया पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया और उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें आप नेता सिसोदिया गुस्से में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
कस्तूरबा नगर में पुलिस को सूचना मिली कि दो लोगों ने फर्जी मतदान का प्रयास किया। ये घटनाएं एंड्रयूज गंज इलाके के सर्वोदय विद्यालय में हुईं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को एक महिला से पीसीआर कॉल मिली, जिसने आरोप लगाया कि जब तक वह जाफराबाद स्थित अपने मतदान केंद्र पर पहुंचती, तब तक किसी ने उसके नाम पर वोट डाल दिया था। हालांकि पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता के घर में किराएदार के रूप में रहने वाली उसी नाम की महिला ने वोट डाला था। पुलिस ने बताया कि सत्यापन के बाद पीठासीन अधिकारी ने दोनों को मतदान की अनुमति दे दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour