• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. AAP chief Arvind Kejriwal claims to win assembly elections
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (16:55 IST)

Delhi Elections: केजरीवाल बोले- BJP को मिलेगी करारी हार, Aap जीतेगी चुनाव

केजरीवाल ने दावा करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए अपने गुंडों और दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करेगी।

Arvind Kejriwal
Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दिल्ली विधानसभा चुनावों में अब तक की सबसे करारी हार मिलने का दावा करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए अपने गुंडों और दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करेगी।ALSO READ: मोदी 'झूठों के सरदार', तो झूठ बोलने में केजरीवाल उनके 'बाप' हैं : मल्लिकार्जुन खरगे
 
भाजपा अनुचित रणनीति अपना रही : केजरीवाल ने 5 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले प्रचार के अंतिम दिन एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया कि भाजपा करारी हार के अंदेशे के कारण पहले ही अनुचित रणनीति अपना रही है। केजरीवाल ने दावा किया कि इन सबके बावजूद आप ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है और भाजपा अस्तित्व में आने के बाद से अपनी सबसे करारी हार की ओर अग्रसर है।ALSO READ: मतदान से 2 दिन पहले अमित शाह ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, केजरीवाल को बताया झूठा
 
भाजपा गुंडों और दिल्ली पुलिस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेगी : उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए अपने गुंडों और दिल्ली पुलिस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेगी। वे मतदाताओं को, खासकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश करेंगे। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को 3,000 से 5,000 रुपए की रिश्वत देने की कोशिश करेंगे और चुनाव के दिन उन्हें वोट देने से रोकने के लिए उनकी उंगलियों पर काली स्याही लगा देंगे।
 
उनसे पैसे ले लो, लेकिन उन्हें अपनी उंगली पर स्याही मत लगाने दो : उन्होंने मतदाताओं से कहा कि उनसे पैसे ले लो, लेकिन उन्हें अपनी उंगली पर स्याही मत लगाने दो। केजरीवाल ने कहा कि इन कथित गड़बड़ियों का मुकाबला करने के लिए उनकी पार्टी ने त्वरित कार्रवाई दल गठित किए हैं और झुग्गी-झोपड़ियों में जासूसी कैमरे और बॉडी कैम वितरित किए हैं। उन्होंने कहा कि हमने गलत कार्यों में लिप्त भाजपा के गुंडों को पकड़ने के लिए कैमरे लगाए हैं।ALSO READ: बदबूदार पानी को लेकर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती...
 
केजरीवाल ने मतदाताओं को भाजपा की कथित चालबाजी को लेकर आगाह करते हुए दावा किया कि अगर वह सत्ता में आई तो झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी। उन्होंने कहा कि अपने वोट बेचना अपनी ही मौत के वारंट पर हस्ताक्षर करने जैसा होगा। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है। मतगणना 8 फरवरी को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta