• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Now Indore police will alert you by singing a song
Last Updated : बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (19:02 IST)

अब गाना गाकर सावधान करेगी इंदौर पुलिस, बताएगी कैसे बचे डिजिटल फ्रॉड से?

डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी ने गाया गाना, अवेयरनेस कैंपेन का होगा हिस्‍सा

अब गाना गाकर सावधान करेगी इंदौर पुलिस, बताएगी कैसे बचे डिजिटल फ्रॉड से? - Now Indore police will alert you by singing a song
इंदौर। इंदौर में बढ़ते सायबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए अब इंदौर पुलिस ने एक नया तरीका निकाला है। पुलिस अब गाने की मदद से लोगों को जागरुक करने का काम करेगी। पुलिस कमिश्‍नर इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस ने ‘फर्जी कॉल से खुद को फ्रॉड से बचा’ बोल के साथ एक सायबर जागरूकता वीडियो गीत बनाया है। बुधवार को कमिश्‍नर संतोष कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त, अमित सिंह, अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव और पुलिस उपायुक्त क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में इस वीडियो गीत का लोकार्पण किया गया।
क्‍या है वीडियो गीत में: सायबर अपराध के तरीके जैसे फर्जी कॉल कर ओटीपी मांगने, सोशल मीडिया के फर्जी विज्ञापन से फ्रॉड ,डिजिटल अरेस्ट जैसे क्राइम से बचाने की इस वीडियो में समझाईश दी गई है। इस गीत को वायरल किया जाएगा। इंदौर पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्‍ट किया जाएगा। इस गीत को दिशा मिश्रा ने लिखा है। जबकि डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी ने इसे गाया है। इसमें म्‍यूजिक आभास पाठक का है। कॉर्डिनेटर राम राजपूत (जर्नलिस्ट), अजीत शर्मा और वीडियो एडिटिंग दीपक की है।
इंदौर में क्‍यों बढ़े सायबर अपराध : बता दें कि इंदौर में सायबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोगों को अलग अलग तरह से ठगा जा रहा है। अब तक कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी है। इसे लेकर इंदौर पुलिस सतर्क है और लोगों को इस तरह की धोखाधडी से बचने के लिए कई तरह के जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों डिजिटल अरेस्‍ट कर के कई लोगों को फ्रॉड करने वालों ने अपना शिकार बनाया।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
LIVE: Delhi Exit Poll में दिल्ली में किसकी सरकार? जानिए क्या कहते हैं एक्जिट पोल