Last Modified: न्यूयॉर्क ,
शुक्रवार, 24 सितम्बर 2010 (12:30 IST)
भारत यात्रा को लेकर आशान्वित हैं ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से कहा है कि वह नवंबर में अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर काफी आशान्वित हैं।
दोनों नेताओं ने गुरुवार को यहाँ नेचरल हिस्ट्री संग्रहालय में एक-दूसरे से भेंट की। संग्रहालय में ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने आए विश्व के नेताओं के लिए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया था।
सूत्रों के अनुसार ओबामा ने कृष्णा से कहा कि उन्हें नवंबर के प्रारंभ में होने वाली अपनी पहली भारत यात्रा से काफी आशा है।
इससे पहले दिन में ओबामा ने वाषिर्क संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भारत को फलता फूलता लोकतंत्र बताया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि मैं भारत जाउँगा, जिसने शांतिपूर्वक औपनिवेशिक साम्राज्य उतार फेंका और एक अरब से अधिक की आबादी के लिए फलता-फूलता लोकतंत्र स्थापित किया।
इसी बीच कृष्णा द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सत्रों में अपने विदेशी समकक्षों के साथ पश्चिमी एशिया शांति वार्ता समेत विदेश नीति से जुड़े कई मुद्दों पर बैठकें करने में व्यस्त रहे। (भाषा)