गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. अनिल कपूर को महात्मा गाँधी का सहारा
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , सोमवार, 18 जनवरी 2010 (18:55 IST)

अनिल कपूर को महात्मा गाँधी का सहारा

Anil kapoor studied Gandhiji, Obama to act | अनिल कपूर को महात्मा गाँधी का सहारा
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने हॉलीवुड के लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘24’ में एक पश्चिम एशियाई नेता की भूमिका को प्रभावशाली ढंग से अदा करने के लिए महात्मा गाँधी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बारे में अध्ययन किया था।

ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के स्टार ने कहा कि शो में अपने काम को प्रभावशाली तरीके से अंजाम देने के लिए उन्होंने इन दोनों विश्व नेताओं की जिंदगी के बारे में गहन अध्ययन किया है।

‘द न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने अनिल के हवाले से प्रकाशित खबर में कहा‘मैंने महान नेता महात्मा गाँधी से लेकर नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग, ओबामा और बिल क्लिंटन के सभी भाषणों पर खासा शोध किया।’

एमी अवार्ड विजेता शो ‘24’ में अनिल के काम की आलोचकों ने भी सराहना की है जबकि वह खुद अपने काम पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर काफी नर्वस हैं। (भाषा)