• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अमेरिकी पहल का स्वागत करेगा पाक

पाकिस्तान
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भारत में आम चुनावों के बाद बेहतर संबंधों की उम्मीद जताते हुए कहा कि वह भारत-पाक संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में की गई किसी भी अमेरिकी मदद का स्वागत करेंगे।

अमेरिका यात्रा पर आए जरदारी ने सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के नेताओं और अपने अफगान समकक्ष हामिद करजई के साथ मुलाकात के बाद कहा कि मैं चुनावों के बाद भारत के साथ बेहतर संबंधों की उम्मीद कर रहा हूँ।

करजई और सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के प्रमुख सीनेटर जॉन कैरी और सीनेटर रिचर्ड लुगार के साथ मौजूद जरदारी ने कहा कि मैं जानता हूँ कि भारत इस समय व्यस्त है। लोकतांत्रिक देश हमेशा लोकतांत्रिक देशों के साथ काम करने के इच्छुक होते हैं। मुझे बेहतर संबंधों की उम्मीद है।