शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 23 दिसंबर 2007 (14:37 IST)

भाजपा की वापसी का सबूत-आडवाणी

भाजपा की वापसी का सबूत-आडवाणी -
गुजरात विजय को केंद्र में पार्टी की वापसी का संकेत मानते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।

आडवाणी ने कहा कि गुजरात में भाजपा की जीत और हिमाचल प्रदेश में सुनिश्चित विजय, जिसके लिए मतगणना 28 दिसंबर को होगी, से मुझे पूरा विश्वास है कि हम वास्तव में साबित करेंगे कि भाजपा की वापसी हो रही है।

आडवाणी ने एक बयान जारी कर कहा कि 'मौत का सौदागर' और अन्य आरोप लगाकर नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश की गई जिसका गुजरात की जनता ने उचित जवाब दे दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस नेतृत्व और अन्य दलों से अपील करता हूँ कि कम से कम अब से वे भविष्य में इस तरह की राजनीति से तौबा कर लें। मुझे उम्मीद है कि वे आत्मनिरीक्षण करेंगे और गुजरात की पराजय से सही सबक सीखेंगे।