गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By वार्ता
Last Modified: रायपुर (वार्ता) , शुक्रवार, 12 दिसंबर 2008 (08:16 IST)

सांसदों से माँगा भाजपा ने जवाब

सांसदों से माँगा भाजपा ने जवाब -
भाजपा ने छत्तीसगढ़ के दो सासंदों ताराचंद्र साहू एवं शिवप्रतापसिंह को विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि के मद्देनजर गुरुवार को नोटिस दिया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा संसदीय दल के सचिव ने इन दोनो सांसदों को अलग-अलग नोटिस जारी कर विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी उनकी गतिविधियों के बारे में एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है।

पार्टी ने दोनो को दिए नोटिस में गत पंचायत चुनाव में भी पार्टी निर्देशों को धता बताते हुए अपने पारिवारिक सदस्यों को चुनाव लड़ाने का भी उल्लेख करते हुए कहा गया है कि उनके लगातार दल विरोधी कार्यो को संज्ञान में लेते हुए क्यों न उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। साहू दुर्ग सें लोकसभा के तथा सिंह छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य है।

साहू पर भिलाई से भाजपा प्रत्याशी एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय पर बाहरी होने का प्रचार करते हुए मुहिम चलाने तथा सिंह पर सरगुजा की भटगाँव विधानसभा सीट पर बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले अपने पुत्र को समर्थन देने का आरोप है। साहू की मुहिम के चलते पांडेय चुनाव हार गए पर सिंह का बागी पुत्र चुनाव नही जीत सका।