इस महीने भारतीय सिनेमा अपने सौ साल पूरे होना का जश्न मना रहा है। भारतीय फिल्मों की बात करें तो गीत-गीत का जिक्र जरूरी है, खासकर हिंदी फिल्मों में। गीत-संगीत के बिना हिंदी फिल्में मानो अधूरी ही मानी जाती है।
अगर आपसे पूछा जाए कि आपका सबसे पंसदीदा गाना कौन सा है या कहें कि सबसे महानतम गाना कौन सा है, तो आपका जवाब क्या होगा? बीबीसी के एशियन नेटवर्क ने कुछ विशेषज्ञों की मदद से नए-पुराने कई गानों की सूची तैयार की है। इस सूची में से आप अपने पंसदीदा गीत के लिए इस लिंक पर जाकर वोट डाल सकते हैं। आप दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं।
लोगों की वोटिंग के आधार पर 27 मई को बीबीसी एशियन नेटवर्क पर टॉप 100 गाने पेश किए जाएंगे। ये वोटिंग 10 मई को ब्रिटेन समयानुसार रात नौ बजे खत्म हो जाएगी।
नोट : बीबीसी कर्मचारी या उनके नजदीकी संबंधी इस वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सकते।
ये कोई ईनमी प्रतियोगिता नहीं है। इस कार्यक्रम में वोटिंग बीबीसी के को़ड ऑफ कंडक्ट के अनुरूप है। अगर किसी वजह से ऑनलाइन वोटिंग फेल हो जाती है तो वोटिंग स्थगित की जा सकती है या दूसरी कोई योजना लागू की जा सकती है।